Home छत्तीसगढ़ हाई स्कूल परीक्षा केंद्रों में डीएमसी टीम की दबिश

हाई स्कूल परीक्षा केंद्रों में डीएमसी टीम की दबिश

50
0
Spread the love

राजनंदगांव। कलेक्टर के निर्देशन में छग माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में नकल अथवा किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने तथा निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु जिला स्तर पर चार उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इसी तारतम्य में गठित दल क्रमांक 2 में प्रभारी अधिकारी सतीश ब्यौहरे जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा राजनांदगांव को नियुक्त किया गया है एवं सहायक अधिकारी के रूप में पीआर झाड़े सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, राजनांदगांव एवं दल के अन्य सदस्य मनीष कुमार सोनी व्याख्याता, श्रीमती स्वाति वर्मा व्याख्याता को दायित्व सौंपा गया है।
इस उड़नदस्ता दल द्वारा दिनांक 2 मार्च को आयोजित 10वीं की परीक्षा हिंदी विषय में कुल 5 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हरदी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिंघोला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, धामनसरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुरगी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भर्रेगांव शामिल है। प्रभारी अधिकारी सतीश ब्यौहरे ने बताया कि भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान सभी पांचों केंद्रों में पर्यक्षक पंजी का सही संधारणन नहीं पाया गया, सिघोंला, हरदी स्कूल अभीरक्षा पंजी का संधारण सही नहीं था। शिक्षक एवं अधिकारी दर्पण को सही ढंग से लिखवाने हेतु निर्देशित किया गया। केंद्राध्यक्षों को उचित दिशा निर्देश दिया गया। उक्त सभी परीक्षा केन्द्रों में नकल प्रकरण एवं अनुचित साधन उपयोग के कोई भी प्रकरण नहीं पाये गये।