Home छत्तीसगढ़ गांव चलो अभियान में भरत वर्मा ने भूपेश पर साधा निशाना

गांव चलो अभियान में भरत वर्मा ने भूपेश पर साधा निशाना

86
0
Spread the love

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद पैमाने पर गांव चलो अभियान का आयोजन कर रही है। ग्राम झिंझारी में आयोजित अभियान की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की तरफ से भूपेश बघेल की उम्मीदवारी पर तंज कसते हुए कहा कि वे किस मुंह से संसदीय क्षेत्र की जनता से वोट मांगेंगे यह समझ से परे है।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री वर्मा ने कहा कि पिछले भूपेश बघेल के पांच वर्षो के कार्यकाल पर दृष्टि डाली जाये, तो यह साफ होता है कि उन्होंने क्षेत्र की घोर उपेक्षा की। विकास कार्यो के लिये गांव से लेकर शहरों तक फूटी-कौड़ी भी उपलब्ध नहीं कराया। गांव-गांव में लोग विकास के नाम पर तरसते रहे, जिसे क्षेत्र की जनता कभी नहीं भूलेगी। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं विकास करना तो दूर संसदीय क्षेत्र में नये संसाधन जुटाना तो दूर, उल्टे उन्होंने विकास के मापदंड रहे शासकीय कार्यालयों तक को क्षेत्र से अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया था। उन्होंनें भूपेश व उन्हे चुनाव लड़ाने आतुल उनके सिपहसालारों से सवाल पूछते हुये कहा कि आज वह इस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने आ रहे है, किन्तु जिस समय पाठ्य पुस्तक निगम, सेतु विकास निगम, एडीबी कार्यालय, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यालयों को क्यों अन्यत्र स्थानांतरित किया गया। इससे साफ होता है कि वे संसदीय क्षेत्र के अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में विकास विरोधी रहे, विकास करना तो दूर की कौड़ी रही, उल्टे इस क्षेत्र में पहले से कार्यरत् कार्यालयों को भी हटा दिया गया, जो भूपेश की राजनांदगांव विरोधी मानसिकता का द्योतक है।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार आते ही क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में विकास की नयी दौर प्रारंभ हो गई है, जहां महतारी वंदन योजना से महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये की राशि दी जा रही है, वहीं 3100 रूपये में धान खरीदी को लेकर अंतर की राशि के भुगतान का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। मोदी गारंटी के तहत आने वाले समय में देश विश्व के विकसित राष्ट्रों में शुमार होने जा रहा है, भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था से पूरे विश्व के लोग हैरान है, जहां चीन, अमेरिका, इग्लैंड जैसे देशों की अर्थव्यवस्था दम तोड़ रही है, वहीं भारत आर्थिक विकास के मोर्चे पर पूरी दुनिया को अचंभित किये हुये है, ये हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण संभव हो पाया। आने वाले समय में भारत विश्व के विकसित राष्ट्रों की चोटी पर होगा, यह मोदी जी गारंटी है और देश के लोगों को मोदी जी की गारंटी पर पूरा भरोसा है, परिणाम स्वरूप इस संसदीय क्षेत्र से भी भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी संतोष पाण्डेय, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रिकॉर्ड मतों से पराजित करेंगे, यह दिखाई देना शुरू हो गया है।