Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव लोकसभा से भूपेश बघेल के चुनाव लड़ने से आम जनता में...

राजनांदगांव लोकसभा से भूपेश बघेल के चुनाव लड़ने से आम जनता में हर्ष : तरूण सिन्हा

75
0
Spread the love

राजनांदगांव। लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा चुनाव लड़ने पर कांग्रेस के कद्दावर व युवा नेता तरुण सिन्हा ने बधाई देते हुए कहा कि श्री बघेल का राजनंदगांव लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर आम जनता में काफी उत्साह और हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है।
श्री सिन्हा ने आगे कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र से टिकट मिलने से इस क्षेत्र के चारों जिले कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनंदगांव तथा मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिलों की जनता में भारी खुशी का संचार हुआ है, उनका टिकट मिलने की खुशी में जगह-जगह मिठाइयां बाटी और पटाखे फुटे, वहीं भाजपा के लोकसभा टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों के चेहरों में हल्की मुस्कान आ गई है, उनकी सोच यह भी हो सकती है कि दूसरी बार रिपीट होने वाले जनता से दूरी बनाए रखने वाले सांसद को पार्टी ने दूसरी बार टिकट देकर खतरा मोल ले लिया है और उनके समक्ष श्री बघेल के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रूप में कद्दावर उम्मीदवार श्री पांडे को पटकनी देने के लिए तत्पर है। भूपेश बघेल की उम्मीदवारी से भाजपा में भीतरघात की संभावना कई गुना बढ़ गई है। वहीं कांग्रेस के विभिन्न खेमें के लोग एक छत्रा के नीचे आ जाएंगे। इससे श्री बघेल की जीत का अंतर लाखों में होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके अपने कार्यकाल के दौरान राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में कराए गए विभिन्न विकास निर्माण कार्यों और जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा-सीधा लाभ भारी बहुमत के रूप में अवश्य मिलेगा।