राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव प्रवास के दौरान अपने प्रेसवार्ता में 5 वर्षीय छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की योजनाओं की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए भाजपा को घेरते हुए अपने जोशीले अंदाज में कहा कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों, युवाओं, महिलाओं गोपालकों, महिला समूह सहित सर्वहारा वर्ग को योजनाओं से लाभान्वित की थी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत थी और छत्तीसगढ़ के लोग खुशहाल थे, वहीं अभी भाजपा के तीन माह के कार्यकाल में सभी योजनाओं को बंद कर दिया गया है और तो और निराश्रितों को भी चार माह से पेंशन का भुगतान न कर भाजपा ने अपना वादा खिलाफी प्रारंभ कर दिया है। महतारी वंदन योजना के कार्ड में छत्तीसगढ़ महतारी का फोटो ना लगाकर छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान भी भाजपा ने किया है। रेलवे की नौकरियो की वैकेंसी कब से नहीं निकली बताने में भी भाजपा विफल है। राजनादगांव संसदीय क्षेत्र से अकेले उनके नाम का प्रस्ताव था। प्रदेश कमेटी ने भी वही आगे बढ़ाया और मुझे प्रत्याशी बनाया गया। उन्होंने कहा कि-मैं असमंजस की स्थिति में था कि चुनाव लड़ूं या प्रचार करुं। हाईकमान ने मुझे चुनाव लड़ने का आदेश दिया है, मैं आदेश का पालन करने और जनता की सेवा करने आया हूं।
लोकसभा के मुद्दों पर उन्होंने कहा कि-महंगाई, बेरोजगारी, रेलवे बड़े मुद्दे हैं। कोविड के बाद एक दौर ऐसा आया कि दिल्ली जाने के लिए सिर्फ एक ट्रेन थी। अब भी कई ट्रेनें रद्द हैं। कई घंटों-घंटों की देरी से चल रही है।
मोदी की गारंटी के तहत लागू योजनाओं को उन्होंने निशाने पर लिया। भूपेश ने कहा-महतारी वंदन योजना की राशि जारी करने तारीख पर तारीख आती रही। अब आज रविवार को उन्होंने पैसे भेजे हैं। हितग्राही ये भी नहीं देख सकते कि पैसा मिला है या नहीं। यही नहीं चुनाव प्रचार में उन्होंने सभी को पैसे देने की बात कही थी अब मुकर गए। चुनाव के बाद 70 लाख महिलाओं की ये संख्या भी आधी हो सकती है। भाजपा सरकार नए पैरामीटर लाएगी और इस योजना से महिलाओं के नाम काट दिए जाएंगे, जैसे 16 लाख राशन कार्ड निरस्त किए थे, ये योजनाएं महज चुनावी साबित हो रहीं हैं और आगे इसका भविष्य नहीं दिखता।
उन्होंने कहा कि-किसानों को धान के 31 सौ रुपए मूल्य का भुगतान तीन महिनों में भी नहीं हुआ है। आत्मानंद स्कूलों को शिक्षा विभाग में मर्ज कर दिया है। इससे इनकी स्थिति भी दूसरे शासकीय स्कूलों की तरह हो जाएगी। गुणवत्ता प्रभावित होगी।
पूर्व सीएम ने कहा कि राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में 5 सीटें कांग्रेस के पास है। कांग्रेस यहां मजबूत है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के नतीजों का उल्लेख करते हुए कहा कि-नतीजों ने हम सभी चौंकाया और सभी सोच रहे थे कि ऐसा कैसे हुआ, लेकिन इससे सबक लेकर, गलतियों को सुधारकर अब हम लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे जैसे 5 वर्षीय कांग्रेस सरकार की योजनाओ की आवाज देश विदेश में गूंजती थी, उसी तर्ज पर राजनादगांव की आवाज लोकसभा में गूंजेगी।
भूपेश बघेल के साथ पत्रकारवार्ता में छाया विधायक गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई, थानेश्वर पाटीला, विधायक इंद्रशाह मंडावी, भोलाराम साहू, प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे, जिला अध्यक्ष भागवत साहू, शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।