राजनांदगांव। जिले के पदुमतरा में श्रीराम मंदिर के बाजू में आयोजित संगीतमय श्रीराम कथा चौथे दिन गुरुवार को कथावाचक आचार्य श्रीयुत युवराज पाण्डेय ने संगीतमई कथा में बताये कि महाराज दशरथ गुरु से आज्ञा लेकर राम को राजा बनाने की घोषणा करते हैं। पूरे अयोध्या में खुशी छा जाती है। इधर कैकेयी कोप भवन में चली जाती है और दशरथ से दो वरदान को याद दिलाते हुए मांगती हैं कि भरत को राज गद्दी और राम को चौदह साल का वनवास। राजा दशरथ अचेत हो जाते हैं। रामजी, लक्ष्मण और सीता के साथ वन को चले जाते हैं। श्रीराम वन गमन का वर्णन सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इस दौरान मुख्य यजमान ओमप्रकाश साहू के साथ अखिल भारतीय तैलिक समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष कसडोल विधायक संदीप साहू, साहू समाज युवा प्रकोष्ट प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कथा विश्राम पर आरती किये।