Home छत्तीसगढ़ वित्त विभाग छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों के लिये मोदी की गारंटी का...

वित्त विभाग छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों के लिये मोदी की गारंटी का अनादर किया : फेडरेशन

25
0
Spread the love

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी, प्रांतीय प्रमुख महामंत्री सतीश ब्यौहरे, जिला संरक्षक मुकुल साव, जिला अध्यक्ष पीआर झाड़े, पीएल साहू, जितेंद्र बघेल, बृजभान सिन्हा, सीएल चंद्रवंशी, वीरेंद्र रंगारी, सोहन निषाद, अब्दुल कलीम खान, भूषण साव, स्वाति वर्मा, नवीन कुमार पांडे, उत्तम डड़सेना, देवचंद बंजारे, शिव प्रसाद जोशी, खोम लाल वर्मा, हेमंत पांडे, लीलाधर सेन, पुष्पेंद्र साहू, संजीव मिश्रा, हेमंत दोंदिलकर, श्रीमती संगीता ब्यौहरे, श्रीमती अभिशिक्ता फंदियाल, सुधांशु सिंह, पायल देवांगन, वंदना पानसे, शिरीष कुमार पांडे, रमेश साहू, राजेश शर्मा, नरेश प्रसाद दुबे एवं रानी ऐश्वर्य सिंह ने छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केन्द्र के समान महँगाई भत्ता एवं महँगाई राहत को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मोदी की गारंटी का अनादर करने पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार अपने 52 लाख कर्मचारियों एवं 68 लाख पेंशनरों को 1 जुलाई 23 से 46 प्रतिशत तथा 1 जनवरी 24 से 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) एवं महंगाई राहत (डीआर) दे रही है, लेकिन वित्त विभाग छत्तीसगढ़ सरकार अपने 4.5 लाख कर्मचारियों एवं 1 लाख पेंशनरों को केन्द्र के समान महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत न देकर मोदी की गारंटी का अनादर किया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कर्मचारियों को 1 मार्च 24 से 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का आदेश 15 मार्च 24 को जारी किया है, जबकि केन्द्र में 1 जुलाई 23 से 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत हुआ था, जो कि 1 जनवरी 24 से 50 प्रतिशत हो गया है।
उन्होंने बताया कि 1 मार्च 24 से 46 प्रतिशत स्वीकृति आदेश से कर्मचारियों को 1 जुलाई 23 से 29 फरवरी 24 तक, कुल 8 माह में हजारों में आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण वेतन 2017 के मूलवेतन में कर्मचारियों को हुए न्यूनतम आर्थिक नुकसान का विस्तृत जानकारी दिया है। उन्होंने बताया कि वेतन 15600 रूपये ग्रेड-पे 1300 रूपये लेवल-1 में 4992 रूपये, वेतन 16100 रूपये ग्रेड पे 1400 रूपये लेवल-2 में 5152 रूपये, वेतन 18000 रूपये ग्रेड पे 1800 रूपये लेवल-3 में 5760 रूपये, वेतन 19500 रूपये ग्रेड पे 1900 रूपये लेवल-4 में 6240 रूपये, वेतन 22400 रूपये ग्रेड पे 2200 रूपये लेवल-5 में 7168 रूपये, वेतन 25300 रूपये ग्रेड पे 2400 रूपये लेवल-6 में 8096 रूपये, वेतन 28700 रूपये ग्रेड पे 2800 रूपये लेवल-7 में 9184 रूपये, वेतन 35400 रूपये ग्रेड पे 4200 रूपये लेवल-8 में 11328 रूपये, वेतन 38100 रूपये ग्रेड पे 4300 रूपये लेवल-9 में 12192 रूपये, वेतन 43200 रूपये ग्रेड पे 4400 रूपये लेवल-10 में 13824 रूपये, वेतन 49100 रूपये ग्रेड पे 4800 रूपये लेवल-11 में 15712 रूपये, वेतन 56100 रूपये ग्रेड पे 5400 रूपये लेवल-12 में 17952 रूपये, वेतन 67300 रूपये ग्रेड पे 6600 रूपये लेवल-13 में 21536 रूपये वेतन 79900 रूपये ग्रेड पे 7600 रूपये लेवल-14 में 25568 रूपये, वेतन 118500 रूपये ग्रेड पे 8700 रूपये लेवल-15 में 37920 रूपये, वेतन 129700 ग्रेड पे 8900 रूपये लेवल-16 में 41504 रूपये, वेतन 141809 रूपये ग्रेड पे 10000 रूपये लेवल-17 में 45379 रूपये का आर्थिक क्षति हुआ है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त आर्थिक क्षति न्यूनतम अर्थात प्रारंभिक मूल वेतन पर है। प्रत्येक लेवल में वेतनवृद्धि अनुसार कर्मचारी का जितना अधिक मूल वेतन है, उसे उतना अधिक आर्थिक क्षति हुआ है।