Home अन्य पलारी थाना क्षेत्र के घोटिया गिधपुरी मार्ग पर कौड़िया गांव के पास...

पलारी थाना क्षेत्र के घोटिया गिधपुरी मार्ग पर कौड़िया गांव के पास मंगलवार देर रात दो बाइकों की भिड़ंत

22
0
Spread the love

पलारी थाना क्षेत्र के घोटिया गिधपुरी मार्ग पर कौड़िया गांव के पास मंगलवार देर रात दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

पुलिस की माने तो गिधपुरी की ओर से बाइक सवार मुरारी साहू और परमेश्वर ध्रुव अपने गांव धनेली लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक से दाऊलाल कनौजे (निवासी सोरम) दोस्त फेक राम कनोजे और शेखर कनोजे के साथ पलारी से अपने ससुराल सिसदेवरी जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे। गलत साइड से तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे। दोनों बाइक आपस में भिड़ गई। इस हादसे में मुरारी साहू (24) की मौत हो गई। वहीं, परमेश्वर ध्रुव (24) घायल है। मुरारी साहू अपने मौसा के घर से वापस आ रहा था।