Home व्यापार टीजेएसबी सहकारी बैंक का मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़ा

टीजेएसबी सहकारी बैंक का मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़ा

36
0
Spread the love

मुंबई । टीजेएसबी सहकारी बैंक का बीते वित्त वर्ष 2023-24 का मुनाफा 25.41 प्रतिशत बढ़कर 216.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र के ठाणे स्थित इस शहरी सहकारी बैंक का कुल कारोबार 7.20 प्रतिशत बढ़कर 22,463 करोड़ रुपये का रहा। बैंक का अग्रिम 9.19 प्रतिशत बढ़कर 7,875 करोड़ रुपये और जमा 6.15 प्रतिशत बढ़कर 14,588 करोड़ रुपये हो गई। बैंक के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने कहा कि बैंक अगले तीन-चार साल में कुल कारोबार मिश्रण को 25,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य बना रहा है। बैंक की वर्तमान में 139 शाखाएं संचालित हैं। बैंक का वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक इस संख्या को बढ़ाकर 150 करने का भी लक्ष्य है।