Home छत्तीसगढ़ पदुमतरा श्री राम मंदिर में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी

पदुमतरा श्री राम मंदिर में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी

111
0
Spread the love

राजनांदगांव। ब्लॉक के पदुमतरा में श्री राम मंदिर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्री राम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने बताया कि मंदिर में समिति के सदस्य व ग्रामवासियों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना किया गया व उनके बाद समिति द्वारा राहगीरों व ग्रामीणों के लिए प्रसादी व पोहा व ठंडा शर्बत वितरण किया गया। इस दौरान ओमप्रकाश साहू, परदेशी सोनबोइर, राकेश साहू, चंद्रकांत साहू, फटिस साहू, पवन महोबिया, राकेश गौतम, पूनम देवांगन, केशव साहू, रवि ठाकुर, कालू राम साहू, ओमकार साहू, सोनू साहू, रंजीत साहू, शत्रुहन यादव, उत्तम साहू, दुर्गा साहू, हरिकिशन सेन, सुकलाल साहू, कुंजलाल साहू, भुवन साहू, सुनील साहू, रितेश सिन्हा, विमल साहू, सुनील साहू, सहित समिति सदस्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।