Home राजनीति पीएम मोदी की दमोह में आज चुनावी सभा

पीएम मोदी की दमोह में आज चुनावी सभा

18
0
Spread the love

भोपाल । अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण की सीटों पर फोकस कर लिया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री शुक्रवार को दमोह आएंगे। पीएम भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम शुक्रवार को दोपहर 1.15 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 1.45 बजे हेलीकॉप्टर से दमोह पहुंचेंगे। दोपहर 2.45 बजे यहां से जबलपुर रवाना होंगे। जहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 दिन में चौथी बार मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर आ रहे है। इससे पहले प्रधानमंत्री 7 अप्रैल को जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के पक्ष में रोड शो से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुके है। इसके बाद 9 अप्रैल को पीएम ने बालाघाट में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के लिए जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह के समर्थन में पिपरिया में रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री अभी तक पहली बार चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने आ रहे है।