नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आज सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। लैंडिंग के समय यह हादसा हुआ। बता दें कि हेलिकॉप्टर शिवसेना उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे के लिए आया था। हालांकि गनीमत यह रही कि सुषमा अंधारे इसमें अभी बैठी नहीं थीं। वहीं पायलट समय रहते हेलिकॉप्टर से कूद गया था जिसके बाद से मामूली चोटें आई। इस फौरन बाद हेलिकॉप्टर जमीन पर पलट गया और उसके विंग बुरी तरह डैमेज हो गए वहीं अभी इस मामले की जांच जारी है।