Home देश लैंडिंग करते समय हेलिकॉप्टर क्रैश, शिवसेना नेत्री सुषमा अंधारे को आया था...

लैंडिंग करते समय हेलिकॉप्टर क्रैश, शिवसेना नेत्री सुषमा अंधारे को आया था लेने Updated on 3 May, 2024 11:30 AM IST BY INDIACITYNEWS.COM KooApp नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आज सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। लैंडिंग के समय यह हादसा हुआ। बता दें कि हेलिकॉप्टर शिवसेना उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे के लिए आया था। हालांकि गनीमत यह रही कि सुषमा अंधारे इसमें अभी बैठी नहीं थीं। वहीं पायलट समय रहते हेलिकॉप्टर से कूद गया था जिसके बाद से मामूली चोटें आई। इस फौरन बाद हेलिकॉप्टर जमीन पर पलट गया और उसके विंग बुरी तरह डैमेज हो गए वहीं अभी इस मामले की जांच जारी है।

26
0
Spread the love

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आज सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। लैंडिंग के समय यह हादसा हुआ। बता दें कि हेलिकॉप्टर शिवसेना उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे के लिए आया था। हालांकि गनीमत यह रही कि सुषमा अंधारे इसमें अभी बैठी नहीं थीं। वहीं पायलट समय रहते हेलिकॉप्टर से कूद गया था जिसके बाद से मामूली चोटें आई। इस फौरन बाद हेलिकॉप्टर जमीन पर पलट गया और उसके विंग बुरी तरह डैमेज हो गए वहीं अभी इस मामले की जांच जारी है।