Home छत्तीसगढ़ तखतपुर में दर्दनाक सड़क हादसा,बाइक सवार व्यवसायी को रौंद

तखतपुर में दर्दनाक सड़क हादसा,बाइक सवार व्यवसायी को रौंद

32
0
Spread the love

तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार व्यवसायी को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. युवक की मौत की खबर लगते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.यह घटना तखतपुर नगर के मंडी चौक के पास की है। बाइक सवार युवक सब्जी-भाजी बेचने के लिए बाजार जा रहा था। इस दौरान हाईवा चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।