Home अन्य पहली बार जगदलपुर के लिए फ्लाइट, जबलपुर और प्रयागराज के लिए भी...

पहली बार जगदलपुर के लिए फ्लाइट, जबलपुर और प्रयागराज के लिए भी होगी शुरू

26
0
Spread the love

बिलासपुर । पहली बार बिलासपुर से जगदलपुर के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है। अलायंस एयर ने समर शेड्यूल में बदलाव करते हुए गुरुवार को जगदलपुर और बिलासपुर के बीच फ्लाइट चलाने की घोषणा कर दी है। यह नया शेड्यूल 1 जून से लागू हो रहा है। इसके साथ ही प्रयागराज और जबलपुर की बंद फ्लाइट भी शुरू की जा रही है।
बिलासा देवी चकरभाठा एयरपोर्ट से प्रयागराज-जबलपुर के साथ जगदलपुर के लिए भी 1 जून से उड़ान शुरू होगी। एलायंस एयर ने समर रीशेड्यूल जारी कर दिया है। ढाई माह बाद लोग फिर से प्रयागराज-जबलपुर के लिए हवाई सफर कर सकेंगे। वहीं पहली बार बिलासपुर से जबलपुर के लिए भी फ्लाइट शुरू कर दी गई है, यह फ्लाइट बुधवार को चलेगी। खास बात यह है कि प्रयागराज और जबलपुर के लिए पहले भी रोजाना लगभग 50 यात्री उड़ान भर रहे थे। लेकिन अलायंस एयर ने मनमानीपूर्वक फ्लाइट बंद कर दी थी। नई उड़ान शुरू होने से यात्रियों की संख्या बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है।