Home छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने आबकारी विभाग के भ्रष्टाचार को उजागर...

जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने आबकारी विभाग के भ्रष्टाचार को उजागर करने ली प्रेसवार्ता

73
0
Spread the love

राजनांदगांव। जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने आबकारी विभाग की उपनिरीक्षक तुलेश्वरी देवांगन की, पर पेटी कोचियों से 200 रुपए लेने कहने की वीडियो वायरल होने पर राजनांदगांव प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता ली। आबकारी विभाग पर जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने गंभीर आरोप लगाए। आरोप में कहा गया है कि जिले में कोचियागिरी हावी है। आबकारी विभाग के अधिकारी और शराब दुकान के प्लेसमेंट एजेंसियों के कर्मचारी सांठगांठ कर अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं। शराब की बोतलों को एमआरपी से अधिक दामों में बेचा जा रहा है।
शमसुल आलम ने कहा 15 मई को जोगी कांग्रेस ने ज्ञापन दिया था, जिसमे स्पष्ट रूप से ज्ञापन में लिखकर तुलेश्वरी देवांगन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और कल ही उनका वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह शराब दुकान के कर्मचारी को शराब की पेटी के पीछे 200 रुपए लेने का आदेश दिया है, जिससे हमारे द्वारा शिकायत शत-प्रतिशत साबित हो गई। साथ ही शमसुल आलम ने आबकारी अधिकारी यदुनंदन राठौर को आड़े हाथ लेते हुए पूरे भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड बताया है। बिना आबकारी अधिकारी के संरक्षण के उनके द्वारा प्रभार दिया गया अधिकारी तुलेश्वरी कैसे शराब दुकान के कर्मचारियों को आदेश दे सकती है, ये आंख मिचौली खत्म कर वास्तविकता में कार्यवाही कर कोचियागिरी बंद करवाएं। साथ ही साथ पूर्व में विवादित अकाउंटेंट संजय दोपारा को पुनः भरष्टाचार करने बुलाया जा रहा है और जो कर्मचारी उनके भ्रष्टाचार में उनका साथ नहीं देते उन्हें बैठा दिया गया है। सूत्रों से पता चला है की प्लेसमेंट कंपनी के रजत दुबे व संजय सुराना नामक किसी अधिकारी का संरक्षण संजय दुपारे को प्राप्त है।
शमसुल आलम ने कहा कांग्रेस और भाजपा दोनों शराबबंदी की बात कर सत्ता में आई और आने के बाद कांग्रेस ने हजारों-करोड़ का घोटाला कर दिया और भाजपा ने सत्ता में आने के बाद चखना सेंटर का शासकीयकरण किया और अब स्कैन कोड भी दे रहे हैं, ये उनकी नियत को साफ दर्शाता है। वायरल हो रहे वीडियो में फ्लाइंग स्कॉड के लोग भट्टी के कर्मचारी के साथ मारपीट करते दिखे, उन्हें भी चिन्हांकित कर कार्यवाही की जानी चाहिए। जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने आबकारी अधिकारी को आगाह करते हुए कहा कि जल्द ही वास्तविक व दंडाताम कार्यवाही नहीं दिखी तो छत्तीसगढ़ आबकारी सचिव आर. संगीता मैडम के आफिस रायपुर जाकर पीड़ित महिलाओं के साथ धरना देंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ ब्लॉक अध्यक्ष देव सिन्हा, प्रदेश सचिव राकेश नायक, जिला महासचिव नमन पटेल, जिला सचिव मिलाप कुमार बघेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।