Home अन्य लोगों को पैसे डबल कराने का लालच देकर 2 लाख अपने खाते...

लोगों को पैसे डबल कराने का लालच देकर 2 लाख अपने खाते में ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुरूर पुलिस ने गिर‍फ्तार किया

53
0
Spread the love

लोगों को पैसे डबल कराने का लालच देकर 2 लाख अपने खाते में ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुरूर पुलिस ने गिर‍फ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ललित कुमार साहू पिता खेमलाल साहू (49 वर्ष) निवासी ग्राम पोंड़ ने शिकायत की थी कि उत्तम साहू पिता बुधराम साहू (38 साल) निवासी ग्राम भवरमरा (राजनादगांव) ने पैसे डबल करने का लालच देकर 2 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया।

आरोपी उत्तम साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह डी मैट एकांउट खोलने का काम करता है। अब तक करीब 100 डी मैट एकांउट खोल चुका है। ट्रेड करने पर प्रति ट्रेडिंग 15-40 रुपए मिलता है। अपने जान पहचान के ललित साहू से अपने खाते से दो लाख ट्रांसफर कराया। जिसे उसने इनफिनॉक्स फोरेक्स मार्केट में लगा दिया। आरोपी ने बताया कि कौशल्या साहू ग्राम हल्दी (राजनांदगांव) को 6 महीना में पौसा दोगुना करने का लालच देकर उनसे 5 लाख, मिश्री लाल गंगवेर निवासी दियाबाती (गुरूर) से 7 लाख ट्रांसफर कराया था।

भूतपूर्व सैनिक भी शिकार वर्ष 2019 में आर्मी से रिटायर्ड टिकेश साहू निवासी धमतरी से ज्ञानप्रकाश साहू व उसका भाई योगेश साहू की मुलाकात कराई। दोनों ने लुकेश को शेयर मार्केट में ट्रेड करने का लालच दिया। टिकेश से अपने खाते में किस्तों में 45 लाख रुपए डलाकर धोखाधड़ी की है। बालोद निवासी आलिंद साहू से नौकरी दिलाने व पैसे डबल करने का लालच देकर उत्तम साहू ने 3 लाख रुपए खाते में डलवाकर धोखाधड़ी की।