Home देश चक्रवात रेमल…..बंगाल में कई जगह उखड़ गए पेड़

चक्रवात रेमल…..बंगाल में कई जगह उखड़ गए पेड़

68
0
Spread the love

कोलकाता । बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात रेमल बंगाल से टकरा गया है। बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया। चक्रवात रेमल ने कोलकाता और दक्षिण बंगाल की हवाई, रेल और सड़क परिवहन को बाधित कर दिया। बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन के टास्क फोर्स के साथ राहत बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए सकड़ों पर निकले। कोलकाता के सीआर एवेन्यू में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भल गया। दक्षिण 24 परगना में चक्रवात रेमल के कारण कई पेड़ उखड़ गए। एनडीआरएफ की टीम उखड़े हुए पेड़ों को साफ करने में लगे हुए हैं। चक्रवात रेमल के कारण उत्तर 24 परगना में भी कई पेड़ उखड़ गए, जिससे यातायात बाधित हो गया। लोगों को उखड़े हुए पेड़ों से होते हुए निकलना पड़ रहा है। चक्रवात रेमल के प्रभाव से दक्षिण 24 परगना में कई घरों की छत भी उखड़ गई। सोमवार को स्थानीय लोग अपने-अपने घरों की मरम्मत करते हुए दिखे। दक्षिण 24 परगना के कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया। कुछ लोग बारिश का मजा लेते हुए जलभराव इलाके में मछली पकड़ते दिखे।