Home छत्तीसगढ़ अवैध काष्ठ परिवहन करते 6 नग तिंसा लट्ठा एवं ट्रैक्टर ट्राली जप्त

अवैध काष्ठ परिवहन करते 6 नग तिंसा लट्ठा एवं ट्रैक्टर ट्राली जप्त

58
0
Spread the love

सुरेश श्रीवास्तव
कवर्धा। वन परिक्षेत्र रेंगाखार के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 129 परिसर तरमा में अवैध रूप से तिंसा काष्ठ लट्ठा 6 नग 1.059 घ.मी. अनुमानित मूल्य 22000/ तथा एक नग ट्रेक्टर ट्राली सहित जप्त करने में वन विभाग ने सफलता पाई है।

वनमंडलाधिकारी, कवर्धा वनमंडल के अनुसार 5 जून 24 की रात्रि 11.40 बजे मुखबीर की सूचना पर मुखबीर की सूचना पर वन परिक्षेत्र रेंगाखार अंतर्गत परिक्षेत्र सहायक समनापुर, परिसर रक्षक तरमा, परिसर रक्षक अंजना एवं अन्य 2 श्रमिक की समिति गठित कर रेंगाखार अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर.एफ. 129 परिसर तरमा में तरमा से बोदा (डोंगरिया) मार्ग पर अवैध रूप से परिवहन करते हुए तिंसा काष्ठा लट्ठा 6 नग 1.059 घ.मी. अनुमानित मूल्य 22000/ तथा 01 नग ट्रेक्टर (रंग नीला) ट्राली सहित अनुमानित मूल्य 6 लाख रुपए जप्त किया गया।
परिसर रक्षक तरमा द्वारा आरोपी वाहन चालक दीपक धु्रवे पिता प्रेमसिंग धु्रवे जाति गोंड़, ग्राम तरेगांव थाना बिरसा, जिला बालाघाट के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) क, ड एवं 41 ख के तहत् वन अपराध प्रकरण क्रमांक 18033/05 05.06.24 पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
——–