Home छत्तीसगढ़ लिटिया जनसमस्या निवारण शिविर में 282 आवेदन निराकृत

लिटिया जनसमस्या निवारण शिविर में 282 आवेदन निराकृत

20
0
Spread the love

दुर्ग

 जिले के धमधा विकासखंड के ग्राम लिटिया में गुरुवार 27 जून 2024 को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने, समझने और त्वरित निराकरण के लिए आयोजित इस शिविर में समस्त विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए। शिविर में विभिन्न विभागों को कुल प्राप्त 357 में से 282 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। शेष लम्बित 75 आवेदनों के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है।

शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिविर के माध्यम से शासन-प्रशासन को जनता के करीब लाना है। उन्होंने कहा कि शिविर में अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी है। साथ ही समाधान योग्य आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। कलेक्टर ने लंबित आवेदनों के संबंध में एसडीएम और जनपद सीईओ को संबंधित विभागों से त्वरित निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को लिटिया में आईटीआई के लिए जमीन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। साथ ही यहां पर बैंक खोलने के लिए भी प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि जिले के किसानों की समस्याओं पर भी प्रशासन विशेष ध्यान दे रही है। कृषि विभाग के अधिकारी जिले में डीएपी खाद के विकल्प खाद का उठाव हेतु किसानों को प्रोत्साहित करें। इससे पूर्व कलेक्टर सुश्री चौधरी ने विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का उचित ढंग से निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर सुश्री चौधरी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के गोद भराई एवं अन्नप्रासन्न रस्म अदायगीय में भी सम्मिलित हुई।

शिविर में समाज कल्याण, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, अंत्याव्यसायी, कृषि, पंचायत, उद्यानकी, शिक्षा, आदिम जाति कल्याण, स्वास्थ्य, मतस्य, क्रेडा, विद्युत, राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। समीक्षा के दौरान विभागों के प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों द्वारा आवेदकों को अवगत कराया गया।

शिविर में कृषि विभाग द्वारा 5 किसानों क्रमशः मनोज साहू एवं श्री भीखम सिंह ग्राम जोगीगुफा,  श्री बीरबल वर्मा एवं तारकेश्वर ग्राम लिटिया, श्री दया राम साहू ग्राम पथरिया को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत स्वीकृत बीमा राशि प्रमाण पत्र वितरित की गई। विभाग द्वारा एस.एम.एस.पी. योजना के तहत ग्राम लिटिया के 4 किसान क्रमशः श्री नंदनी दुबे एवं अनुज बंजारे को अरहर मिनीकिट और श्री फिरंता व रामेश्वर को सोयाबीन मिनीकिट प्रदान की गई। इसी प्रकार एन.एफ.एस.एम. योजना के तहत 6 कृषक क्रमशः श्री शैलेन्द्र, सुखीराम, आत्माराम एवं राजेन्द्र ग्राम चीचा और निर्भय एवं व्यासनारायण ग्राम भाठाकोकड़ी को उड़द बीज प्रदान किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 हितग्राही क्रमशः श्री मोती राम और करण चतुर्वेदी ग्राम गाड़ाडीह, श्री संतोष एवं बीनू पटेल ग्राम दनिया को एक-एक ट्रायसिकल और एक हितग्राही श्री खिलेश कुमार ग्राम पथरिया को व्हीलचेयर प्रदान की किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हितग्राही महिला क्रमशः श्रीमती भारती वर्मा, श्रीमती ज्योति साहू एवं श्रीमती सुखवंतीन बर्मन की गोद भराई और दो  नव निहालांे क्रमशः भव्य बर्मन एवं कु. चंचल साहू का अन्नप्रासन की रस्म अदायगी संपन्न कराई गई। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला लिटिया के पांच विद्यार्थी, पूर्व माध्यमिक शाला लिटिया के पांच विद्यार्थी और उच्चत्तर माध्यमिक शाला लिटिया के चार विद्यार्थी को पाठ्य पुस्तक वितरित की गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड और खाद्य विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड वितरित की गई। शिविर में श्रम विभाग द्वारा 07 हितग्राही क्रमशः श्रीमती पूर्णिमा साहू ग्राम जोगीगुफा, श्रीमती गवतरहिन एवं श्रीमती सुमित्रा साहू ग्राम पुरदा, श्री महोदव पटेल ग्राम बोरी, श्री उत्तम चतुर्वेदी ग्राम चीचा, श्रीमती पूर्णिमा गोड़ ग्राम हसदा एवं श्रीमती ओमबाई देशलहरे ग्राम अरसी को श्रमिक पंजीयन कार्ड वितरित की गई।

शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्री जितेन्द्र साहू, जनपद अध्यक्ष धमधा श्रीमती सरस्वती रात्रे, सरपंच ग्राम पंचायत लिटिया श्रीमती पांचोबाई एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री बी.के. दुबे, एसडीएम श्री सोनल डेविड सहित समस्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।