Home छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ भिलाई द्वारा वृक्षारोपण

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ भिलाई द्वारा वृक्षारोपण

14
0
Spread the love

भिलाई

भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ भिलाई द्वारा 08 जुलाई 2024 को बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई सेक्टर -2 स्थित अपने के प्रांगण में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य जिला आयुक्त एवं महाप्रबंधक (शिक्षा-टीएसडी) श्रीमती शिखा दुबे एवं विशिष्ट अतिथि जिला आयुक्त (गाइड्स) श्रीमती सुमीता सरकार एवं जिला आयुक्त (स्काउट्स) श्री विजय सिंह पवार द्वारा ‘एक वृक्ष मां के नाम’ अभियान के तहत पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नीम एवं अशोक के 50 पौधे लगाए गए।

वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए मुख्य अतिथि ने उनके संवर्धन एवं संरक्षण के लिए सदैव समर्पित रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्काउट-गाइड, एन सी सी एवं इको क्लब के छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा उन्हें पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षों की देखभाल एवं रक्षा की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर आधारित चित्र कला एवं स्लोगन  प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अंत में जागरूकता हेतु आयोजित रैली में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जिला आयुक्त गाइड्स श्रीमती सुमीता सरकार ने वर्तमान संदर्भ में वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डाला। जिला आयुक्त स्काउट्स श्री विजय सिंह पवार ने अपने उद्बोधन में बताया कि वृक्ष किस प्रकार हमारे लिए लाभप्रद हैं। भूमि का कटाव रोकने, वातावरण के तापमान को नियंत्रित करने एवं पर्याप्त आक्सीजन उपलब्ध कराने में वृक्षों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

भारत स्काउट- गाइड जिला संघ के डी ओ सी श्री सत्यनारायण साहू एवं श्रीमती कीर्तिलता देशमुख के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा पेड़ लगाने व उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर डीटीसी श्रीमती मीनाक्षी अय्यर, डॉ. शीतलचंद्र शर्मा, शाला के समस्त शिक्षकगण, रेंजर्स व स्काउट-गाइड ने भी पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया।

विद्यालय के एन सी सी कैडेट्स ने श्रीमती खामेश्वरी गंजीर के मार्गदर्शन में तथा स्काउट्स एवं गाइड्स ने प्रभारी श्रीमती वंदना रवि सोनवाने एवं श्रवण कुमार साहू के निर्देशन में एवं इको क्लब के छात्रों ने श्रीमती निशि शिवप्पा के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ व्याख्याता श्री देवेन्द्र कुमार साहू श्रीमती सविता धपवाल एवं संगीता मिश्रा का विशेष सहयोग रहा। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्पूर्ण शालेय परिवार का विशेष योगदान रहा।