भिलाई
भिलाई इस्पात संयंत्र के फोर्ज एवं स्टील स्ट्रक्चरल शॉप में 01 जुलाई से 06 जुलाई 2024 तक सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह का आयोजन किया गया। सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह के दौरान सुरक्षा पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम जैसे सुरक्षावार्ता, सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा स्लोगन, नियर मिस केस पर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। विभिन्न सुरक्षा विषयक कार्यक्रमों में ठेका श्रमिकों के साथ सुरक्षा संचार मंच, नियर मिस केस, आपातकालीन तैयारी योजना पर चर्चा, अग्निशमन यंत्रों के उचित उपयोग एवं सावधानियां तथा प्राथमिक उपचार पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के सहयोग से आयोजित सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री एस के अग्रवाल एवं विशेष अतिथि कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (शाॅप्स) श्री एच के सचदेव, महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री एस के महतो ने विभाग द्वारा किये गए आयोजन एवं प्रयासों की सराहना की तथा सुरक्षा सम्बन्धी गतिविधियों में व्यक्तिगत एवं सामूहिक भागीदारी हेतु आव्हान किया। साथ ही उन्होंने भविष्य में शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अपनी शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर विभागप्रमुख व महाप्रबंधक (फोर्ज-एसएस शॉप) श्री जितेन्द्र मोटवानी ने सेफ्टी टेक्निकल स्टैंडर्ड, नियर मिस केस एवं अन्य सुरक्षा विषयक पहलुओं पर आवश्यक मार्गदर्शन एवं सुझाव दिया।
विभागीय सुरक्षा अधिकारी व उप प्रबंधक श्री समीर मोहरील ने विभाग का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। फोर्ज एवं स्टील स्ट्रक्चरल शॉप में सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं बेस्ट सेफ्टी मैन, सेफ्टी स्लोगन, नियर मिस केस, कविता एवं पोस्टर आदि के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विभाग के सहायक महाप्रबंधक श्री अधिकारी साहू, वरिष्ठ प्रबंधक श्री एम एस बघेल, उप प्रबंधक श्री जीतेन्द्र गुप्ता तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार विजेता प्रतिभागी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश सिंह ठाकुर ने तथा श्री के विक्रम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन में श्री अखिलेश उपाध्याय, श्री आर एस यादव, श्री डी पी देवांगन, श्री आशीष चक्रवर्ती, श्री विनय साहू, श्री ज्योतिनाथ, श्री के के वर्मा का विशेष योगदान रहा।