Home छत्तीसगढ़ सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी ने मूर्तिकार श्री जतीनदास के साथ “फ्लाइट ऑफ...

सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी ने मूर्तिकार श्री जतीनदास के साथ “फ्लाइट ऑफ स्टील” कलाकृति का अवलोकन किया

14
0
Spread the love

भिलाई

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भिलाई टाउनशिप के हृदय स्थल जयंती स्टेडियम के समीप, मूर्तिकार पद्मभूषण श्री जतीनदास द्वारा निर्मित फ्लाइट ऑफ स्टील कलाकृति की स्थापना की जा रही है। फ्लाइट ऑफ स्टील कलाकृति की स्थापना का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। इसके अवलोकन हेतु 17 जुलाई 2024 को निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) श्री अनिर्बान दासगुप्ता एवं कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने, श्री जतीनदास के साथ ‘फ्लाइट ऑफ स्टील’ कलाकृति स्थल का जायजा लिया। अवलोकन के दौरान, श्री जतीनदास के निर्देशन में इसकी पूर्णता हेतु चर्चा की गई तथा क्रमशः किये जाने वाले कार्यों के लिए दिशा निर्देश दिए गये।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) श्री जे वाय सपकाले, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री विष्णु के पाठक, महाप्रबंधक (डीआईसी- सचिवालय) श्री अतुल नौटियाल, महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री प्रशांत तिवारी, महाप्रबंधक (एल एंड ए) श्री सौमिक डे, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री आर गर्ग, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री एस के झा, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं/उद्यानिकी) श्री पी पी रॉय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस कलाकृति की स्थापना का कार्य नगर सेवाएं विभाग द्वारा, पद्मभूषण से सम्मानित श्री जतीनदास के निर्देशन में सम्पन्न किया जा रहा है। इस कलाकृति की स्थापना के साथ-साथ कलाकृति के चारों ओर के वर्गाकार क्षेत्र में चेनलिंक फेन्सिंग की गयी है। फेन्सिंग के अंदर चारों तरफ आकर्षक पौधों का रोपण किया जा रहा है तथा उससे लगे हुए स्थान पर लोगों के विचरण हेतु पेवर ब्लॉक बिछाया गया है| साथ ही इसके आसपास फूलों की क्यारियां भी बनाई जा रही है। मुख्य कलाकृति के ठीक नीचे ग्रेनाइट टाइल्स का आधार एवं उसके चारो ओर के स्थान पर घनाकार पेवर ब्लाक से आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है। बाकी के बचे स्थानों पर ग्रीन टाइल्स लगाये जाने तथा बारिश आदि के पानी के जमाव को रोकने हेतु ड्रेनेज की व्यवस्था किये जाने की योजना है। इसके साथ ही रात्रि हेतु फ्लाइट ऑफ स्टील कलाकृति के चारो ओर आकर्षक लाइटों की भी व्यवस्था की जायेगी।

ज्ञात हो, यह कलाकृति पूर्व में एफएसएनएल ऑफिस के समीप इक्विपमेंट चौक पर स्थापित की गई थी, किन्तु संयंत्र के विस्तारीकरण एवं आधुनिकीकरण के तहत बने फ्लाईओवर के निर्माण क्षेत्र में आने के कारण, इसका स्थान परिवर्तन कर आकर्षक रंग-रोगन के साथ इसकी पुर्नस्थापना का कार्य किया जा रहा है।