रायपुर.
25 दिन पहले तक की स्थिति में आसमान छू रही हवाई किराये में अब गिरावट आने लगी है। जून के आखिरी सप्ताह में 14 से 18 हजार रुपये तक पहुंच चुका रायपुर से दिल्ली का हवाई किराया इन दिनों 6500 रुपये में उपलब्ध है।इसके साथ ही जून आखिरी में 12000 रुपये तक पहुंच चुका रायपुर से मुंबई का हवाई किराया भी वर्तमान में 5500 से 6000 रुपये में उपलब्ध है। विमानन कंपनियों द्वारा तो इन दिनों दिल्ली, मुंबई से हवाई यात्रा के लिए विशेष ऑफर भी शुरू किए गए है। इन दिनों रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही भी काफी बढ़ने लगी है।