Home छत्तीसगढ़ एस एम एस 3 में नॉन फाइनैन्शियल मोटिवेशन स्कीम गिफ्ट का वितरण

एस एम एस 3 में नॉन फाइनैन्शियल मोटिवेशन स्कीम गिफ्ट का वितरण

18
0
Spread the love

भिलाई

26 जुलाई 2024 को स्टील मेल्टिंग शॉप –3 (एसएमएस-3) के सभागार में जनवरी 2024 से मार्च 2024 के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नॉन फाइनैन्शियल मोटिवेशन स्कीम के तहत उपहार वितरण किया गया। उपहार के रूप में एसएमएस-3 के सभी कार्मिकों को चांदी का सिक्का और वाटर बोतल देकर सम्मानित किया गया। इस उपहार वितरण कार्यक्रम में जनवरी के पश्चात सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों को भी शामिल किया गया।  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विभागाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री ए. बी. श्रीनिवास उपस्थित रहेश्री ए बी श्रीनिवास ने अपने उद्बोधन में एसएमएस-3 बिरादरी को बधाई देते हुए इसी प्रकार उत्पादन व सुरक्षा में अग्रणी बने रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने नॉन फाइनैन्शियल मोटिवेशन स्कीम की कमिटी के कार्य की भी सराहना की।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोजमहाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री यतेंद्र कुमारमहाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री पी के सिंहमहाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री त्रिभुवन बैठामहाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री डी विजिथमहाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री डी के वारशनेमहाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री प्रद्युम्न सत्पथीमहाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री अतुल बेंडाले सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारिगण उपस्थित थे।