Home छत्तीसगढ़ नगरीय निकायों में जन समस्या निवारण शिविर सतत जारी

नगरीय निकायों में जन समस्या निवारण शिविर सतत जारी

10
0
Spread the love

पखवाड़ा शिविर में आज विभिन्न मांग एवं शिकायतों से संबंधित 147 आवेदन प्राप्त हुए

महासमुंद, 05 अगस्त 2024

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में शहर के विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में नागरिक अपनी मांग व समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं। जिनका विधिवत् त्वरित निराकरण की पहल की जा रही है। आज महासमुंद के वार्ड क्रमांक 13, 19 एवं 20 के जन समस्याओं एवं मांग संबंधी समाधान के लिए लोहिया चौक महासमुंद में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि श्री रमेश साहू, पार्षद श्री देवीचंद राठी, श्री महेंद्र जैन, श्रीमती कौशल्या बंसल, श्री नरेश नायक, श्री विक्की गुरुदत्ता, श्री अमन वर्मा, श्री बादल मक्कड़, श्री सुरेन्द्र महाराज, श्री धनुष कुमार मक्कड़, श्री महेश सोनी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने शिविर का जायजा लेते हुए नागरिकों से अपनी मांग एवं समस्याआें के संदर्भ में आवेदन देकर लाभ उठाने की अपील की। जनप्रतिनिधियों ने शिविर में पहुँचे सभी आवेदकों से आवेदन पत्र लेकर उनके मांगों एवं समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सीएमओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिविर में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, पेयजल, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग से संबंधित आवेदनों के अलावा शिविर मंम जन्म-मृत्यु, शहरी आजीविका मिशन, समाज कल्याण, महिला बाल विकास, भवन अनुज्ञा, सामाजिक पेंशन, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री लवकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में विभिन्न मांग एवं समस्याओं से संबंधित 147 आवेदन प्राप्त हुए। आज शिविर में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड से संबंधित 37 प्रकरणों का निराकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि नगरीय प्रशासन द्वारा नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। आगामी शिविर मंगलवार 06 अगस्त को शासकीय प्राथमिक शाला गुरुघासीदास वार्ड में आयोजित किया जाएगा। जिसमें वार्ड क्रमांक 21 व 22 के लोगों की मांगे एवं समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शिविर में अधिक से अधिक नागरिकों को आने की अपील की गई है।