Home छत्तीसगढ़ 6 अगस्त तक बारिश से राहत नहीं

6 अगस्त तक बारिश से राहत नहीं

18
0
Spread the love

बारिश से उत्तर से दक्षिण भारत तक जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मैदान से पहाड़ी इलाकों तक झमाझम बरसात हो रही है, जिसके कारण कई प्रदेशों में बाढ़ आ गई है। मौसम विभाग ने झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।झारखंड और आसपास के इलाकों पर डिप्रेशन बना है। अगले 48 घंटों में इसके उत्तर-पश्चिमी झारखंड, दक्षिण-पूर्व यूपी, पूर्वी मप्र और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बढ़ने की संभावना है। मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, सतना, अवसाद, बांकुरा, कैनिंग से होकर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी की तरफ आगे बढ़ रहा है।