Home छत्तीसगढ़ हलषष्ठी पर्व 24 अगस्त को

हलषष्ठी पर्व 24 अगस्त को

18
0
Spread the love
  1. हेरंब संकष्टी चतुर्थी और बाहुला चौथ आज 22 अगस्त को
  2. आ गया पसहर चावल, पत्तल, दोना, दातून, लाई व महुआ

कमरछठ (हलषष्ठी) पर्व छत्तीसगढ़ देव पंचाग अनुसार 24 अगस्त को मनाया जाएगा। माताएं इस दिन संतान के स्वास्थ्य खुशहाली एवं दीर्घायु की कामना कर व्रत रखेंगी। पर्व के अवसर पर मंदिर व घर-आंगन में मिट्टी खोदकर सगरी बनाया जाएगा। इसमें पानी डालकर फुल-पत्तियों से सजाए जाएंगे। यहां भगवान शिव परिवार की स्थापना विधि-विधान से कर पूजा-अर्चना की जाएगी। ठीक पहले बाजार में पूजन सामग्री आ चुकी है। पसहर चावल, पत्तल, दोना, दातून, लाई व महुआ से लेकर फल-फूल की दुकानें सजने लगी हैं। हलषष्ठी पर्व से संबंधित कथा वाचन एवं श्रवण किया जाता है। पर्व पर महिलाएं एकत्र होकर एक साथ पूजा-अर्चना करेंगी। इस पर्व पर उपवास तोडकर खास अन्न ‘पसहर चावल’ का सेवन करेंगी। बाजार में पसहर चावल आ चुका है।