सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र बरसात के मौसम में डेंगू, टायफाईड, मलेरिया, दस्त आदि मच्छर जनित रोंगों के रोकथाम के लिए पहले ही अपना अभियान शुरू कर चुका है। मानसून के दौरान शहर में मच्छर जनित विभिन्न बिमारियों के मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका बनी रहती है। बीएसपी के राजहरा माइंस क्षेत्र में डेंगू के कई प्रकरण समाने आयें हैं और मानसून के इन्हीं खतरों के दृष्टिगत बालोद के सीएमएचओ डॉ महेश कुमार सूर्यवंशी ने बीएसपी के नगर सेवायें विभाग के जनस्वास्थ्य अनुभाग से इस सन्दर्भ में चर्चा की।
इसके पश्चात बीएसपी टाउनशिप में डेंगू अभियान को लीड करने वाली टीम ने राजहरा माइंस क्षेत्र में जाकर स्पॉट सर्वेक्षण किया और घरों का निरीक्षण किया। जहाँ सर्वेक्षण के बाद 11 ब्लाक में डेंगू के 18 प्रकरण सामने आयें। अब तक राजहरा माइंस क्षेत्र में डेंगू के 45 से भी अधिक प्रकरण आ चुके हैं, जिनका इलाज बीएसपी के जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र तथा अन्य अस्पतालों में किया जा रहा है।
बीएसपी के राजहरा माइंस क्षेत्र में डेंगू के इन प्रकरणों को देखते हुए, इसकी रोकथाम के लिए राज्य शासन, जिला प्रशासन बालोद, नगर पालिका, भिलाई इस्पात संयंत्र का नगर सेवायें (जनस्वास्थ्य अनुभाग) तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग तथा सीआईएसएफ की एक बैठक हुई। बैठक में बालोद के सीएमएचओ डॉ महेश कुमार सूर्यवंशी और राजहरा सीएमओ डॉ मनोज डहरवाल सहित राजहरा टाउनशिप और संयंत्र के अन्य अधिकारियों के साथ इस संदर्भ में चर्चा भी की गई। इस बैठक में निर्धारित निशानिर्देश के अनुसार, डेंगू की रोकथाम के लिए 16 लोगों की टीम बनाई गई, जिसमे 10 कर्मचारी राज्य शासन तथा 6 कर्मचारी बीएसपी के नगर सेवायें विभाग से हैं। इसके अतिरिक्त इस टीम में सीआईएसएफ तथा अन्य सम्बंधित विभाग के कर्मचारी भी शामिल किये गये।
इन बीमारयों से सुरक्षा हेतु, शहरवासियों को जागरूक करते हुए राजहरा माइंस क्षेत्र के आवासों का सर्वेक्षण, निरीक्षण, दवाओं का वितरण, फॉगिंग तथा होम स्प्रे का छिड़काव किया गया। यह टीम घर घर सर्वेक्षण, निरीक्षण, ऑइल स्प्रे, होम स्प्रे, टेमिफास का निःशुल्क वितरण कर निरंतर प्रयास कर रही है।
बीएसपी के मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता के मार्गदर्शन में उनके दिशानिर्देशों से डेंगू रोकथाम हेतु यह कार्य किया जा रहा है। यह दल्ली राजहरा कीट नियंत्रण गतिविधि के दौरान बालोद के सीएमएचओ डॉ महेश कुमार सूर्यवंशी के साथ तथा महाप्रबन्धक (टीएसडी) श्री के के यादव की अध्यक्षता में वरिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी) श्री ए के बंजारे, उप प्रबंधक (टीएसडी) मिलिंद बंसोड़ सहित राजहरा माइंस से महाप्रबंधक (दल्ली माइंस) श्री बिपिन कुमार, महाप्रबंधक (राजहरा/झारनदल्ली) श्री माया राम, उप महाप्रबन्धक (राजहरा/नगर प्रशासन) श्री मंगेश शेलकर, सहायक महाप्रबंधक (राजहरा टाउनशिप) श्री रमेश कुमार हेडाऊ और उनकी टीम भी राजहरा माइंस में मौजूद थी।
नागरिकों से अपील
भिलाई इस्पात संयंत्र का जनस्वास्थ्य विभाग एवं राजहरा माइंस का टाउनशिप विभाग सभी ग्रामवासियों से अपील करता है कि मौसमी बीमारियाँ हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए इन बीमारियों के प्रति जागरूक रहते हुए सभी आवश्यक सावधानियों का अवश्य पालन करें।