24 अगस्त 2024 को भिलाई निवास में भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शालाओं के विजेता एवं पदक प्राप्त खिलाड़ी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) श्री उत्पल दत्ता करेंगे।
इस सम्मान समारोह में ओपन राष्ट्रीय पदक विजेता, राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागी खिलाड़ी और राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों सहित कुल 67 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। वर्षभर आयोजित होने वाले विभिन्न खेलों के लिए खिलाड़ियों का चुनाव, प्रशिक्षण तथा प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु 08 क्रीड़ा समन्वयकों का भी इस अवसर पर सम्मान किया जाएगा।
खिलाड़ी छात्र-छात्राएं विभिन्न खेलों जैसे एथलेटिक्स, बाॅक्सिंग, हैण्डबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वाॅलीबॉल, जूडो, कराटे, फेंसिंग, चेस, क्रिकेट आदि में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित करने तथा उन्हें आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित करने के लिए इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।