रायपुर।
मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के कड़े निर्देश पर राज्य की एजेंसियां धड़ाधड़ कार्रवाई कर रही हैं। राजधानी के पंडरी एक्सप्रेस-वे के नीचे 31 अगस्त को अफीम की तस्करी करने वाले अंतरराजयीय तस्कर को पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपी तस्कर के कब्जे से पुलिस ने दो किलो 106 ग्राम अफीम और एक स्कूटी को भी जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 32 लाख 13 हज़ार 340 रुपये आंकी गई है।