Home छत्तीसगढ़ तीजा पर्व : बाजारों में भारी रौनक

तीजा पर्व : बाजारों में भारी रौनक

20
0
Spread the love

रायपुर.

तीजा के पर्व को लेकर बाजारों में भारी रौनक देखने को मिल रही है। गोलबाजार और सनीचरी बाजार में महिलाएं साड़ियों, फलों, और सजावटी सामानों की जमकर खरीदारी कर रही हैं। तीजा के त्योहार में हफ्ते भर से कम समय बाकी होने के कारण साड़ियों से लेकर पूजन सामग्रियों की बिक्री जोरों पर है। शहर का हर कोना तीजामय हो चुका है और दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखने लायक है। व्यापारियों का अनुमान है कि आने वाले एक से दो दिन में बाजार में और रौनका बढ़ेगी।