रायपुर। भादो माह में छत्तीसगढ़ में मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं। कभी अचानक बारिश शुरू हो जाती है तो कभी तेज धूप निकल आती है। मौसम विभाग ने आज भी कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ वज्रपात की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है। वहीं बुधवार को रायपुर में खंड बारिश हुई। दिन में कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई और कई जगहों में धूप खली दिखी। सुबह 10 बजे कोटा में तेज बारिश हुई। गुढ़ियारी में धूप खिली रही। इसी तरह शाम पचपेड़ी नाका क्षेत्र में तेज बारिश हुई। अन्य इलाकों में बूंदाबांदी हुई।