पुणे । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि संत ज्ञानेश्वर एवं संत तुकाराम ‘पालकी मार्ग’ का निर्माण पूरा हो गया है और ‘संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग’ का उद्घाटन दिसंबर तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हडपसर-दिवेघाट से मोहोल तक चार लेन वाले संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग और पाटस से तोंडले-बोंडले तक संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग के किनारे 42,000 पेड़ लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इन्हें ‘‘हरित राजमार्ग’’ बनाने के लिए और वृक्षारोपण करना चाहिए। गडकरी ने यह भी कहा कि केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री और पुणे से सांसद मुरलीधर मोहोल ने पुणे हवाई अड्डा का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज हवाई अड्डा करने का सुझाव दिया था।