बिलासपुर। बिलासपुर में सरकंडा मुक्तिधाम व साइंस कॉलेज उपकेंद्र से बुधवार से बिजली सप्लाई शुरू हो गई है। इस सब स्टेशन से अरपा पार के 12 हजार उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति होगी। अब उन्हें बिजली संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। इन दोनों नए उपकेंद्रों का लोकार्पण नगर विधायक अमर अग्रवाल ने किया।हालांकि साइंस कॉलेज वाले कार्यक्रम के दौरान एक अप्रिय स्थिति भी बनी। दरअसल, यहां उद्घाटन के लिए जैसे ही विधायक ने बटन दबावा, वहां केबल में ब्लास्ट हो गया और धुआं उठने लगा।