रायपुर.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं और 12वीं की प्रथम मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा मार्च से शुरू होगी। हालांकि, समय-सारिणी अभी जारी नहीं हुई है।परीक्षा केंद्र पांच किमी से अधिक दूर नहीं होगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई है। दरअसल, इस सत्र में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दो बार आयोजित हो रही है। इसे देखते हुए तैयारी तेज कर दी गई है।