Home खेल डी गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीता

डी गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीता

4
0
BUDAPEST, Sept. 23, 2024 (UNI/Xinhua) -- Gukesh D of India competes during round 11 of the Men's category of the 45th FIDE Chess Olympiad Budapest 2024 in Budapest, Hungary on Sept. 22, 2024. UNI PHOTO-6F File written by Adobe Photoshop? 5.0
Spread the love

18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सिंगापुर में गुरुवार को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। इतनी कम उम्र में खिताब जीतने वाले गुकेश दुनिया के पहले प्लेयर बने हैं। इससे पहले 1985 में रूस के गैरी कैस्परोव ने 22 साल की उम्र में यह खिताब जीता था।उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से फाइनल में हराया।