Home देश आपातकाल:कांग्रेस के माथे का कलंक कभी नहीं धुल सकेगा

आपातकाल:कांग्रेस के माथे का कलंक कभी नहीं धुल सकेगा

4
0
xr:d:DAFuw8Bq33s:2,j:4936348452968473115,t:23091803
Spread the love

दिल्ली। भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोलना शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने आपातकाल के दौर को याद कर कहा कि कांग्रेस के माथे का कलंक कभी नहीं धुल सकेगा। आपातकाल लगाकर कांग्रेस की सरकार ने देश को जेल में बदल दिया था।