भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत हो गई है। कोहरे की वजह से लोगों की विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में भारतीय रेलवे भी कोहरे के बाद सतर्क हो जाती है। रेलवे के संचालन को तो बंद नहीं किया जा सकता है, लेकिन यह काफी हद तक प्रभावित जरूर होता है।कई बार रूट पर अधिक कोहरे की वजह से आगे का दिखाई पड़ना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कई ट्रेनों को रेलवे रद्द कर देता है या फिर उनको गंतव्य तक पहुंचने में काफी देरी होती है।