Home छत्तीसगढ़ मतांतरण के लिए दबाव बनाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल... छत्तीसगढ़ मतांतरण के लिए दबाव बनाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया By NEWSDESK - December 23, 2024 1 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Spread the love चांपा। धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में प्रलोभन देकर मतांतरण के लिए दबाव बनाने वाले छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उन पर हिंदू देवी देवताओं को अपशब्द कर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का भी आरोप है। मामला शिवरीनारायण थाना का है।