लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक अबू कताल की मौत हो गई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कताल को शनिवार शाम पाकिस्तान में गोली मार दी गई। आपको बता दें, कताल जम्मू-कश्मीर में कई हमलों की साजिश रचने के लिए जाना जाता था।कताल 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था। उसने 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिव खोरी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमले में अहम भूमिका निभाई थी। यह हमला कताल के नेतृत्व में किया गया था।हाफिज सईद ने अबू कताल को लश्कर का चीफ ऑपरेशनल कमांडर नियुक्त किया था।