Home देश पीएम मोदी और चिली के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात, अहम मुद्दों पर...

पीएम मोदी और चिली के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

13
0
Spread the love

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट का स्वागत किया। फॉन्ट ने आर्थिक, वाणिज्यिक और सामाजिक क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के उद्देश्य से भारत की अपनी पांच दिवसीय राजकीय यात्रा शुरू की। प्रधानमंत्री मोदी और चिली के राष्ट्रपति ने भारत-चिली द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की। तय कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति बोरिक 5 अप्रैल को चिली के लिए रवाना होने से पहले आगरा, मुंबई और बेंगलुरु की यात्रा करेंगे। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगे, जो उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगी।