Home छत्तीसगढ़ संभागायुक्त एवं प्रभारी कुलपति डा.अलंग ने ध्वजारोहण किया

संभागायुक्त एवं प्रभारी कुलपति डा.अलंग ने ध्वजारोहण किया

105
0
Spread the love

बिलासपुर 26 जनवरी 2021

संभागायुक्त डाॅ. श्री संजय अलंग ने आज गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय प्रांगण में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया। महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात् राष्ट्र गान ’’जन-गण-मन’’ गाया गया। इस मौके उपायुक्त श्रीमती अर्चना मिश्रा सहित संभागायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

            अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के प्रभारी कुलपति एवं संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने विश्वविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री सुधीर शर्मा सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।