Home छत्तीसगढ़ CM Live : गोड़मर्रा में CM भूपेश ने किया राजीव गांधी के...

CM Live : गोड़मर्रा में CM भूपेश ने किया राजीव गांधी के प्रतिमा का अनावरण

1018
0
CM Live: CM Bhupesh arrived at the farmers' conference in Godmarra, unveiled the statue of Rajiv Gandhi
CM Live
Spread the love

रायपुर। CM Live : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बालोद जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। बालोद जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम गोड़मर्रा पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश ने भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के प्रतिमा का अनावरण किया।

इस दौरान किसान सम्मेलन(CM Live) का भी आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में भी सीएम भूपेश शामिल हुए। किसान सम्मेलन में सीएम बघेल ने स्थानीय निवासियों को करोड़ों के सौगात भी दिए।

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 3 बजे सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद में गीता जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वहां से दुर्ग जिले के पतोरा (उतई) पहुंचेंगे और वहां 4 बजे से श्री हनुमान मंदिर वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे।

देखिये CM Live –

https://www.facebook.com/ChhattisgarhCMO/videos/414231940402202/?extid=NS-UNK-UNK-UNK-IOS_GK0T-GK1C&ref=sharing