Home छत्तीसगढ़ अचानक हुई बारिश से धान खरीदी केंद्र में मिली अव्यवस्था

अचानक हुई बारिश से धान खरीदी केंद्र में मिली अव्यवस्था

90
0
Due to the sudden rain, there was chaos in the paddy procurement center
dhan kharidi kendra me barish
Spread the love

रायपुर, 29 दिसम्बर dhan kharidi kendra छत्तीसगढ़ में कल बीती रात को अचानक हुई लगातार बारिश के कारण (dhan kharidi kendra) धान खरीदी केंद्र धान में बारिश से बचाने के लिए उचित व्यवस्था नहीं मिल पा रहा है।

जिससे लोगों को काफी चिंता हो रही हैं तथा जिन किसानों को धान बेचना है ।

उन्हें बारिश के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है खुले में धान रखने के कारण (dhan kharidi kendra) धान की उचित व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण धान भीग रहे हैं । जिससे आने वाले समय में धान खरीदी और उठाओ में इसका बदला देख सकता है ।

जिससे कई किसान को धान बेचने में परेशानियों का सामना पड़ सकता है।