Home अन्य गया नगर में हुआ में मितानिनों का सम्मान, वार्ड पार्षद लीना देवांगन...

गया नगर में हुआ में मितानिनों का सम्मान, वार्ड पार्षद लीना देवांगन ने श्रीफल से किया सम्मान…

607
0
Spread the love

दुर्ग। मितानिन दिवस पर आज विभिन्न वार्डो में मितानिन बहनों का विविध आयोजन कर सम्मान किया गया इसी क्रम में गया नगर वार्ड 4 में भी मितानिनों का वार्ड पार्षद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन द्वारा श्रीफल व गुलाब भेंट कर सम्मान किया गया इस अवसर पर गया नगर राजीव नगर शिव नगर क्षेत्र की मितानिन बहने व आरोग्य समिति की महिलाए उपस्थित रही।इस अवसर पर वार्ड पार्षद लीना दिनेश देवांगन ने कहा की मितानिन बहने लोगो की स्वास्थ्य सेवा में दिन रात लगी रहती है गर्भवती माता बहनों से लेकर बीमार लोगो को दवा पहुंचाने तक सभी कार्य निस्वार्थ भाव से करती है ऐसे बहनों का सम्मान करना पुनीत कार्य है।
इस अवसर पर सम्मानित किए गए स्वाथ्य कर्मी मितानिन बहनों में एरिया कोर्डिनेटर किरण बोपाराय,सिंटी कोर्डिनेटर भेखू राम देशमुख,एम टी हेमलता साहू,सुनीता देवांगन, डिलेश्वरी राजपूत,राखी चंद्राकर,अनीता यादव,नेहा तिवारी,सुनीता मानिक पूरी,जमुना उईके सरस्वती शर्मा, किरण देवांगन, राधामणि राजपूत,अमरीका निर्मलकर,अनुसूईया साहू,सुशीला साहू,कला चौधरी,भावना बंछोर,संगीता देवांगन,सहित अनेक महिलाए उपस्थित थे।