दुर्ग।धर्म की नगरी दुर्ग के शिवनाथ नदी तट पुष्पवाटिका के पास राम नवमी के शुभ अवसर श्री राम दरबार रामकृष्ण दुर्गा जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भव्य रूप से 4 दिवस तक चली जिसमेंअंतिम दिवस राम नवमी को प्रातः 8 बजे सभी भगवान को शय्याधीवास निद्रा से उठाकर अभिषेक किया गया ततपश्चात सभी भगवान को नया वस्त्र, आभूषण से अलौकिक रूप से सजाया गया, प्राण प्रतिष्ठा कर्यक्रम के यजमान राहुल शर्मा ने बताया की द्वरिकापुरी दुर्ग में दिनाँक 14 से 17 अप्रैल तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया, जिसमें आचार्य डॉ विक्रांत दुबे के सानिध्य में अन्य 5 विद्वान पंडितों द्वारा पूरे विधि विधान, मंत्रों, एवम विभिन्न अधिवास के साथ श्री राम दरबार रामकृष्ण दुर्गा जी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी,
आज पूजन कार्य के अंतिम दिवस प्रातः 8 बजे पूजन प्रारंभ किया गया,
विभिन्न सामग्रियों से कराया गया प्रतिमा को स्नान: इस दौरान अलग-अलग सामग्रियों से प्रतिमा का स्नान अभिषेक कराया गया. इस संस्कार में 108 प्रकार की सामग्रियां शामिल की गई, जिनमें पंचामृत सुगंधित फूल व पत्तियों के रस गाय के सींग पर डाला गया. फिर पानी और गन्ने का रस मिलाया गया. इस दौरान कई मंत्रों का जाप किया गया, जिसमें विभिन्न देवताओं से आने और मूर्ति के विभिन्न हिस्सों को चेतन करने के लिए मंत्र पढा गया. सूर्य देवता से आंखें, वायू देवता से कान, चंद्र देवता से मन आदि जागृत करने का आह्वान किया गया. फिर अंतिम चरण में मूर्ति की आंखों का खुलना जिसे पट खोलना भी कहते हैं. कराया गया, जिसमें मंदिर में विराजमान होने वाले सभी देवता की आंखों के चारों ओर सोने की सुई के साथ काजल की तरह छोटी छोटी बच्चीयों के हाथों से अंजन लगाया गया.
भगवान का नेत्र खुलने के पश्चात हवन, पूर्णाहुति एवं आरती की गई, ततपश्चात भंडारा प्रारंभ किया गया, भंडारे मे हजारों की संख्या में धर्मप्रेमियों ने प्रसादी ली, आज आज प्राण प्रतिष्ठा दिवस होने के कारण मंदिर परिवार में सैकड़ो भक्त आये और भगवान का अलौकिक श्रृंगार देख भक्ति में खो गये, शिवनाथ नदी के आस पास में आज भक्ति मय माहौल देखने को मिला..
श्री परशुराम महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड, हनुमान चालीसा चालीसा का पाठ एवं सुंदर भजन किया गया,
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विशेष रूप से दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू आशुतोष सिंह दिलीप गुप्ता अध्यक्ष आयोजक समित्ति गिरधर शर्मा श्याम सुंदर खंडेलवाल श्याम चंद्राकर मुकेश गुप्ता नरेंद्र राठी रमेश गुप्ता मिलाप चंद जी ओसवाल नरेंद्र राठी मुकेश गुप्ता संजय साहू मनोज गुप्ता भंवर तिवारी विवाह गुप्ता शांति सिंह अर्जित शुक्ला श्याम सुंदर खंडेलवाल प्रेमचंद चन्द्राकर जयप्रकाश साहू ज्ञान सिंह राजू दुबे सुजीत करें पप्पू रूंगटा दिलीप गुप्ता अश्विन ढीमर विकास पुरोहित दिनेश शर्मा भरत सिन्हा उपस्थित थे।