Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर की जनता का अपमान करने वाले राहुल गांधी यादव समाज से...

बिलासपुर की जनता का अपमान करने वाले राहुल गांधी यादव समाज से मांगे माफी

20
0
Spread the love

बिलासपुर । कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता और पार्षद विष्णु यादव ने राहुल गांधी के बिलासपुर दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बिलासपुर और मुंगेली जिला में कोई साफ सुथरी छवि वाले हमारे यादव कोई भी व्यक्ति नही मिला जो उन्हें एक भ्रष्टाचारी एक माफिया यादव समाज के छवि को खराब करने वाले व्यक्ति देवेन्द्र यादव को टिकट देना पड़ा जिनका नाम महादेव सट्टा घोटाले में शामिल है जो शराब घोटाला कोयला घोटाले का आरोपी है अपनी बातों में पिछड़ा वर्ग का हिमायत करने वाले राहुल गांधी आपके पार्टी में स्वच्छ छवि वाले नेता रामशरण यादव,भुवनेश्वर यादव और हमारे प्रेरणाश्रोत स्व बी आर यादव के सुपुत्र कृष्णकुमार यादव जैसे व्यक्ति छोडकऱ एक लठैत एक डकैत को टिकट दिया है जोअपने ही समाज के यादव भाइयों के हक पर डांका डाल कर यहां चुनाव लडऩे आया हैं और राहुल गांधी उन्हे मदद करने आए हैं इसलिए बिलासपुर जिला के लोग मुंगेली जिला की जनता, पूरा यादव समाज आपको कभी भी माफ नहीं करेगी। विष्णु यादव ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को अपने इस कृत्य के लिए स्व बी आर यादव के प्रतिमा के सामने खड़े होकर माफी मांगनी चाहिए ऐसा निर्णय लेकर कांग्रेस पार्टी ने बिलासपुर लोकसभा के समूचे यादव समाज सहित पिछड़ा वर्ग का अपमान किया है उन्होंने कहा कि बिलासपुर लोकसभा में बसने वाला यादव समाज कांग्रेस की साजिश को समझ चुका है और समय आने पर अपने समाज के अपमान का बदला जरूर लेगी