Home छत्तीसगढ़ प्रदेश में बघेल सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने परसरकार के योजनाओं...

प्रदेश में बघेल सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने परसरकार के योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों का किया गया सम्मान:

119
0
Spread the love

हितग्राहियों ने बताया गोबर बेचकर 12000/- रुपये एक महीने की आय ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की किसान गरीब मजदूर हितैषी कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख जी एवं उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली द्वारा गोधन न्याय योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को सेनेटेशन पार्क नवागांव में शाल एवं श्रीफल भेंट कर अभिनंदन व स्वागत कर सम्मान किया गया । लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा प्रतिदिन 2 क्विंटल गोबर बेचने की बात कही और 400/- प्रतिदिन की आय और महीने में 12000/- आमदनी का स्रोत होना बताया । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया । गोबर बेचकर जीवन यापन करने की बात कही और सरकार की योजनाओं को सराहा और कहा कि गोधन न्याय योजना हमारे लिये वरदान जैसे साबित हो रही हैं और हम बहुत खुश हैं । सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद व चेयरमैन श्री राजा तिवारी, एल्डरमैन श्री प्रशांत गुप्ता, उत्तर ब्लाक उपाध्यक्ष श्री अमित जंघेल,श्री हितेश गोनांर्डे, श्री जितेंद्र कौशिक,श्री अभिमन्यु मिश्रा, श्री शिवम गड़पायले,सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

रिपोर्ट/सुशील तिवारी राजनांदगांव