Home छत्तीसगढ़ 01 महिला समेंत 02 माओवादी गिरफ्तार

01 महिला समेंत 02 माओवादी गिरफ्तार

185
0
Spread the love

01 महिला समेंत 02 माओवादी गिरफ्तार।

गिरफ्तार माओवादियों के कब्जें से डेटोनेटर,वायर,बैटरी, कैमरा, पटाखे, स्पाईक, रेडियों एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद।

बीजापुर-बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 14.01.2021 को थाना आवापल्ली से जिला बल एवं केरिपु 229/सी कंपनी का संयुक्त बल चिलकापल्ली, चाटलापल्ली, रायगुड़ा की ओर निकली थी ।

सर्चिंग अभियान के दौरान दिनांक 15.01.2021 को वापसी के समय चिलकापल्ली एवं रायगुड़ा के मध्य जंगलों में कुछ व्यक्ति लुकते छिपते भागने का प्रयास कर रहे थे पुलिस बल द्वारा धेराबंदी कर उन्हे पकड़ा गया।पकड़े गये व्यक्तियों से पुछताछ पर अपना नाम मड़कम हिंगा उम्र 38 वर्ष निवासी चिलकापल्ली थाना आवापल्ली एवं कुंजाम सोमडी उम्र 31 वर्ष निवासी चिलकापल्ली थाना आवापल्ली का होना बताया।पकड़े गये संदिग्धों के पास रखे प्लास्टिक बैग, थैला की चेकिंग में मड़कम हिंगा के पास रखे काले रंग के बैग से इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर्स, वायर, बैटरी, पेंसिल सेल, साईकिल का छर्रा, तीर, लोहे का स्पाईक, लकड़ी का स्पाईक, 01 लकड़ी में लोहे का स्पाईक लगा हुआ, कैमरा, एफएम रेडियो लाल रंग का मिला, महिला कुंजाम सोमड़ी के कब्जे से प्लास्टिक थैला में टायगर बम, टार्च, इंजेक्शन, पेचकर, प्लायर, केबल वायर, रस्सी, बिजली के तार का बंडल एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया ।पकडे गए आरोपी से मेमोरँडम के आधार पर सामग्री बरामद किया गया।अवपल्ली मे विधिवत कार्यवाही उपरांत दिनांक 16.01.2021 को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी न्यायलय बीजापुर पेश किया गया