Home छत्तीसगढ़ पंडरिया में वार्ड क्रमांक 13 और 14 के लिए सीसी रोड एवं...

पंडरिया में वार्ड क्रमांक 13 और 14 के लिए सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य के लिए 58 लाख 32 हजार रुपए की स्वीकृति

24
0
Spread the love

पंडरिया नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 13 और 14 में वार्डवासियों के आवागमन के लिए होने वाले समस्याओं का निदान के लिए ठोस पहल शुरू कर दी गई है। वर्तमान में बरसात के दिनों के होने वाले कीचड़ की समस्या को दूर करते हुए नगर पंचायत द्वारा बजरी और मुरुम बिछाई गई है। इन दोनों वार्डो में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य के लिए 58 लाख 32 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान भी गई है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने इस दिशा में सीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत पंडरिया श्री लाल जी चंद्राकर ने  बताया कि बारिश के दौरान पंडरिया में वार्ड क्रमांक 13 और 14 में सुगम आवागम के लिए तत्कालिक व्यवस्था अंतर्गत मुरूम एवं बजरी की बिछाई का कार्य कराया जा रहा है। इससे आवागमन में सुविधा होगी और वार्डवासियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 में नया बाजार से लक्ष्मण साहू के घर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य के लिए 58 लाख 32 हजार रुपए की स्वीकृति अधोसंरचना मद अंतर्गत प्रदान हुई है। प्राप्त स्वीकृति अनुसार शासन से अनुमोदन लिया जाना है। अनुमोदन पश्चात नियमानुसार निविदा की कार्यवाही की जाएगी।