Home छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति के हितग्राही स्वरोजगार के लिए 8 अगस्त तक कर सकते...

अनुसूचित जनजाति के हितग्राही स्वरोजगार के लिए 8 अगस्त तक कर सकते है आवेदन

20
0
Spread the love

छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम मर्या.रायपुर द्वारा एवं जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. बलौदाबाजार, द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए ट्रेक्टर ट्राली योजना एवं गुड्स कैरियर के लाभ लेने के लिए आवेदन 30 जुलाई 2022 से बढ़ाकर 8 अगस्त 2022 तक कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन तक संयुक्त जिला कार्यालय स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या.बलौदाबाजार कक्ष क्रमांक 90 में जमा कर सकते है। इसके तहत ट्रेक्टर ट्राली योजना लक्ष्य-1 इकाई लागत 10.63 लाख, गुड्स कैरियर योजना लक्ष्य-01 ईकाई लागत 7.23 लाख योजनांतर्गत बेरोजगार पुरूषो को वाहन प्रदान किया जाना निर्धारित है। उक्त योजना पात्रता एवं शर्ताे का अध्ययन कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।